बेंगलूर: शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे मशहूर गायक मन्ना डे की हालत लगातार स्थिर बनी हुई है.
नारायण हृदयालय के सूत्रों ने बताया, ‘‘मन्ना डे वैसे ही स्थिर हालत में बने हुए हैं. (उनके स्वास्थ्य में) कोई गिरावट नहीं है.’’ सूत्र ने कहा कि 94 वर्षीय गायक के शरीर पर उम्र संबंधी समस्याओं, विशेष तौर पर स्नायु-श्वांस से जुड़ी जटिलता, के इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है. उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार लग रहा है.
मन्ना डे ने विभिन्न भाषाओं में 3,500 से ज्यादा ज्यादा गीत गाए हैं. करीब 50 वर्षों तक मुंबई में रहने के बाद वह स्थाई तौर पर रहने के लिए बेंगलूर चले आए.