21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावापुरी मोड़ पर नशेड़ियों का लगता है जमघट

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 31 पर स्थित पावापुरी मोड़ इन दिनों खुला बीयर बार बना हुआ है.यहां खास कर चालकों का जमघट लगता है.शराब के नशे में धुत होकर ऐसे चालक गाड़ी हांकते हैं.ट्रेकर व छोटी गाड़ियों के ऐसे चालक अपनी मौज-मस्ती के कारण कई बार यात्रियों के जान के दुश्मन भी बन […]

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 31 पर स्थित पावापुरी मोड़ इन दिनों खुला बीयर बार बना हुआ है.यहां खास कर चालकों का जमघट लगता है.शराब के नशे में धुत होकर ऐसे चालक गाड़ी हांकते हैं.ट्रेकर व छोटी गाड़ियों के ऐसे चालक अपनी मौज-मस्ती के कारण कई बार यात्रियों के जान के दुश्मन भी बन जाते हैं.

पावापुरी मोड़ से रामचंद्र पुर को आने वाली ऐसी गाड़ियों के चालक कमोबेश शराब के नशे में धुत होकर गाड़िया चलाते हैं.बताया जाता है कि पावापुरी मोड़ पर बेची जा रही देसी शराब की गुणवत्ता भी काफी खराब रहती है.

कम पैसे में मूड बनाने की खातिर चालकों के अलावा मजदूर वर्ग के लोगों का भी उक्त स्थान पर बैठना होता है.

हालांकि एहतियात के तौर पर उक्त स्थान पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान मुस्तैद रहते हैं,बावजूद इसके नशाखोरी बदस्तूर जारी है.गिरियक के थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस कई बार पावापुरी के अलावा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब कारोबारियों की धर-पकड़ करती है,जहां तक पावापुरी मोड़ की बात है तो थाना स्तर से उक्त स्थान की विशेष नजर रखी जाती है.

उन्होंने बताया कि पुलिस निकट भविष्य में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक विशेष छापेमारी अभियान चला कर संबंधित लोगों को गिरफ्तार करेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी हाल के दिनों में भी उक्त स्थान पर छापेमारी दी गयी थी.

यहां बता दें कि उत्पाद विभाग के उदासीन रवैये के कारण अवैध शराब से जुड़े कारोबारियों का मन बढ़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें