राज्यपाल की पलामू यात्र आज. पलामू में कई योजनाओं पर लंबे समय से चर्चा हो रही है. बैठकें हो रही हैं, निर्णय हो रहे हैं, घोषणा हो रही है, पर अमलदारी नहीं हो रही है.
मेदिनीनगर : राज्यपाल डॉ सैय्यद अहमद शुक्रवार को पलामू आ रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद यह पहला अवसर है जब राज्यपाल पलामू आ रहे हैं. 10 जून को मुख्य सचिव समीक्षा बैठक कर गये हैं. अफसरों को टास्क दिया है. दो माह बाद पुन: आने की बात कही है.
मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक के चार दिन के बाद राज्यपाल का पलामू आना यह बता रहा है कि शासन पलामू की समस्या को लेकर गंभीर है. ऐसे में पिछड़े पलामू में विकास की उम्मीद जगना स्वाभाविक है. इन उम्मीदों के बीच कई ऐसे सवाल हैं, जिन पर चर्चा पर भी लाजमी है. योजना तो पुरानी है, चर्चा भी खूब हुई है. पर नतीजे पर नहीं पहुंची है. वैसे कुछ योजनाओं की चर्चा हम यहां करेंगे, उस पर यदि काम हो, तो बदले पलामू की शक्ल.