काठमांडो: नेपाल में बहुप्रतीक्षित संविधान सभा का चुनाव 19 नवम्बर को कराये जाएंगे. अंतरिम सरकार ने चुनाव की तिथि आज शाम मंत्रिमंडल की एक लंबी बैठक के बाद घोषित की.
समाचार पोर्टल नेपालन्यूजडाटकाम के अनुसार संचार मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता माधव पौडल ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि सरकार ने इसके साथ ही चुनाव अध्यादेश के मसौदे को अनुमोदन करते हुए उसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया.
सरकार ने इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ताहिर अली अंसारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय चुनाव निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन आयोग का भी गठन किया. आयोग को अपनी सिफारिशें देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है. सरकार ने मोहन वैद्य के सीपीएन माओवादी, उपेंद्र यादव की मधेशी जनाधिकार फोरम नेपाल और अशोक राय की संघीय समाजवादी पार्टी सहित सभी असहमत छोटी पार्टियों को बिना किसी शर्त के वार्ता की मेज पर आने का आग्रह किया.