लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री सलमा हायक का कहना है कि वे अपने फ्रांसीसी पति फ्रैंकोइस-हेनरी पिनॉल्ट को रिझाने के लिए ही रेड कार्पेट पर ज्यादातर चमड़े की पोशाक पसंद करती हैं क्योंकि उनके पति को वे चमड़े की पोशाक में सुंदर दिखती हैं.
इनस्टाइल मैगजीन की खबर के अनुसार, 47 वर्षीय अभिनेत्री हमेशा ही रेड कार्पेट पर अपने अलग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लेकिन वे खुद को फैशन को लेकर सजग नहीं मानतीं.
मैगजीन के आवरण पृष्ठ पर छाई हायक ने कहा, ‘‘रेड कार्पेट पर चमड़े की पोशाकों में मैं खूब दिखी हूं क्योंकि मेरे पति मुझे चमड़े की पोशाक में देखना पसंद करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं फैशनपरस्त नहीं हूं लेकिन मैं जो भी कोशिशें करती हूं वह सिर्फ अपने पति को आकर्षित करने के लिए करती हूं.’’