जमशेदपुर: टेंपो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा बढ़ाने से शहर के अधिकांश मार्ग के यात्री टेंपो से यात्र करने से किनारा कर रहे हैं.
भाड़ा बढ़ने से डेली पैंसेजरों का खर्च डेढ़ गुणा बढ़ गया है. शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के अनुसार टेंपो का भाड़ा बढ़ने के बाद मिनी बसों में दस प्रतिशत यात्री बढ़े हैं.
मिनी बस ही बेहतर: अधिवक्ता
परसुडीह निवासी अधिवक्ता सीएसयूएम राव कहते हैं कि मिनी बस की यात्र ही बेहतर है. मिनी बस से सवारी करने पर परसुडीह से बैठने पर वे सीधे साकची आ जाते हैं. साथ ही टेंपो की अपेक्षा किराया भी कम लगता है. जिसके कारण वे मिनी बस में ही यात्र कर रहे हैं.