मुजफ्फरपुर: बाढ़ अवधि (31 अक्टूबर) तक अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर कर्मियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. यह बातें बुधवार को डीएम अनुपम कुमार ने बाढ़ तैयारी की समीक्षा के दौरान कही.
बाढ़ के समय किसी तरह की लापरवाही नहीं हो, इसके लिए पहले से ही कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है. विशेष रूप से बांध के कटाव पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.
कटाव होने की स्थिति में जल संसाधन विभाग को अविलंब सूचना देते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है. डीएम ने आरडब्ल्यूडी, आरसीडी व नेशनल हाइवे विभाग के अधिकारियों को फंड के साथ सुरक्षात्मक कार्रवाई के लिए मुस्तैद रहने को कहा है.
बिना रजिस्ट्रेशन न चले नाव
डीएम ने बिना रजिस्ट्रेशन नाव परिचालन नहीं हो, इसे सुनिश्चित कराने को अधिकारियों को कहा है. वर्षापात के प्रतिदिन की रिपोर्ट आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा गया है. बाढ़ की सूचना एकत्र करने के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य से भी फीडबैक लेते रहने को कहा गया है. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा,एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.