जमशेदपुर: रेलवे के कंडम क्वार्टर तोड़ने के बाद उससे निकले छड़, एंगल, दरवाजा, चौखट चोरी होने की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद आरपीएफ अलर्ट हो गया है.
बुधवार को टाटानगर स्थित कैरेज रेलवे कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी और साउथ सेटेलमेंट एरिया में बुधवार को आरपीएफ चुस्त दिखे. शाम तक रेल संपत्ति किसी को छूने नहीं दिया.
आरपीएफ जवान रेलवे लैंड डिपार्टमेंट को सुरक्षा का जिम्मा देकर लौटे. कुल 52 कंडम क्वार्टरों पर बुलडोजर चला. इनमें कैरेज कॉलोनी में 30, ट्रैफिक कॉलोनी में 10 और साउथ सेटेंलमेंट में 12 क्वार्टर शामिल है.