रांची: सड़क जाम से निजात दिलाने और आवागमन सुचारू बनाने के लिए बुधवार से राजभवन के गेट नंबर दो के सामने से जानेवाले मैकी रोड और अपर बाजार स्थित महावीर चौक के पास से जानेवाले प्यादा टोली रोड को वन-वे कर दिया गया.
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने मैकी रोड के दोनों ओर फल, सब्जी आदि की दुकान लगानेवालों को दुकानदारों को हटाया और उन्हें नागा खटाल की तरफ दुकान लगाने को भेज दिया. इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने प्यादा टोली रोड में दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गये सामान हटवाये और इस रास्ते को वन-वे कर दिया. गौरतलब है कि मंगलवार को श्रद्धानंद दुकानदार समिति ने ट्रैफिक एसपी को अपर बाजार की कुछ और सड़कों को वन-वे करने का सुझाव दिया था.
इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक एसपी ने बुधवार को कई सड़कों का मुआयना किया. इसके बाद मैकी रोड व प्यादा टोली रोड को वन-वे कर दिया.
अब क्या होगा रूट
रातू रोड (राजभवन गेट नंबर दो के समीप ) से आनेवाले वाहन चालक मैकी रोड से एमआर मार्केट, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड होते हुए सुभाष चौक की ओर आयेंगे.
वाहन चालक पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, कोतवाली टोओपी, प्यादा टोली चौक होते हुए किशोरी यादव चौक निकलेंगे.