रांची: रांची की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता रमा खलखो की हिरासत की अवधि बुधवार को अदालत ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी. उन्होंने अप्रैल के पहले सप्ताह में रांची में मेयर चुनाव में पकड़े गये नोट फार वोट मामले में चार जून को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.
इससे पूर्व मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर विशेष निगरानी अदालत में बहस हुई जिसके बाद अदालत ने निगरानी ब्यूरो को मामले की केस डायरी अदालत में पेश करने को कहा था.
निगरानी के विशेष न्यायाधीश अबनीरंजन सिन्हा की अदालत में बुधवार को पूर्व मेयर रमा खलखो पेश की गयीं जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी.