मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा व प्रशासन के बीच वार्ता सफल
दुमका : शाम में जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बुधवार को सबसे पहले दुमका-मसलिया-नाला मार्ग में जाम हटा. उसके बाद दुमका-सिउड़ी, दुमका-रामपुरहाट मार्ग, फिर दुमका-भागलपुर, दुमका-देवघर मार्ग.
दुमका-पाकुड़ मार्ग पर गुहियाजोरी एवं दुमका-भागलपुर रोड में बाबुपुर में जाम हटाने में वक्त लगा. बाबुपुर में डीएसपी अनिल श्रीवास्तव, एसडीओ श्याम नारायण राम एवं बीडीओ विजय कुमार सोनी कैंप कि ये हुए थे. जबकि गुहियाजोरी में बड़ी संख्या में पुलिसबलों के साथ इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग मौजूद थे.
मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड बंद के दूसरे दिन भी जिले में जगह-जगह चक्का जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी हुई. सबसे अधिक परेशानी निजी वाहनों से निकले परिवार वालों की हुई. जहां वे जाम में फंसे, वहां न तो ठहरने के लिए कोई होटल था, न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी. भूखे-प्यासे लोगों को दिनभर रहना पड़ा.