लोहरदगा : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित फस्र्ट एड ट्रेनिंग एवं होम नर्सिग ट्रेनिंग कार्यक्रम के चौथे दिन प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद ने ड्रेसिंग एवं बैंडेज का प्रकार, बैंडेज का निर्माण व प्रयोग, प्रयोग का कारण एवं प्रयोग की विधि बताया.
नरेश कुमार एवं जय प्रकाश शुक्ल ने बुखार के प्रकार सहित रोगी के कमरे की व्यवस्था, जिसमें चादर, तकिया, बिछावन लगाने के तरीके, रख-रखाव एवं धुलाई के तरीकों के विषय में जानकारी दी.
सोसायटी के वाइस चेयरमैन सीताराम शर्मा ने बताया कि लोहरदगा में पहली बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में ङिाझक को त्याग कर सीखें एवं समाज के लोगों की सेवा करें. श्री शर्मा ने आह्वान किया कि सेवा कार्य के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.
जिसमें लोहरदगा की जनता को लाभ मिल सके. मौके पर अरुण राम ने बताया कि इस तरह के शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संसाधनों का घोर अभाव है घेरलू सामानों से फस्र्ट एड एवं होम नर्सिग सामग्री का निर्माण कर चिकित्सकीय व्यवस्था दी जा सकती है.
शिविर को सफल बनाने में सचिव डॉ आइलीन, सीताराम शर्मा, अरुण राम, राहुल कुमार, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, जगतपाल केशरी, आलोक कुमार, तरुण कुमार, अनिल कुमार सिंह, स्नेह कुमार, उत्तम कुमार मुखर्जी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.