दार्जिलिंग : दार्जिलिंग हिल्स के विकास के लिए पंचायत चुनाव होना जरूरी है. यह कहना है क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एलएम लामा का. उन्होंने कहा कि सरकार व पहाड़ का कोई भी राजनीतिक दल हिल्स का भरपूर विकास चाहता है तो पंचायत चुनाव होना जरूरी है.
वर्ष 1993 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की विकास के लिए प्रत्ये राज्यों में पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया था. इसके तहत वर्ष 2000 में दार्जिलिंग में एक स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. इसके बाद फिर दोबारा दार्जिलिंग हिल्स में पंचायत चुनाव नहीं हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ के सभी राजनीतिक दल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंचायत चुनाव से सिलीगुड़ी महकमा परिषद को दिक्कत होती है तो सिलीगुड़ी की तरह दार्जिलिंग, कालिंपोंग व मिरिक को भी महकमा परिषद का दर्जा देना होगा.