19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 फीसदी लाभार्थियों को ही मिली राशि

चौथम : प्रखंड के इंदिरा आवास के लिए जातीय कोटि वार लक्ष्य के विरुद्ध अब तक महज 24 फीसदी लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी जा सकी है. बीडीओ फहीम अख्तर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में अनुसूचित जाति कोटे में 589, सामान्य कोटि में 202, नि:शक्त में 25, अल्पसंख्यक कोटे में […]

चौथम : प्रखंड के इंदिरा आवास के लिए जातीय कोटि वार लक्ष्य के विरुद्ध अब तक महज 24 फीसदी लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी जा सकी है.

बीडीओ फहीम अख्तर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में अनुसूचित जाति कोटे में 589, सामान्य कोटि में 202, नि:शक्त में 25, अल्पसंख्यक कोटे में 59 सहित कुल 875 लाभार्थियों को इंदिरा आवास आवंटन का लक्ष्य जिला द्वारा दिया गया है.

प्रखंड के पंचायतों में रोहियार के अनुसूचित जाति के 13, सामान्य जाति के 13, नि:शक्तों के दो, धुतौली पंचायत में अनुसूचित जाति के 44, सामान्य जाति के 17, वहीं नि:शक्त के दो, हरदिया पंचायत में अनुसूचित जाति के 28, सामान्य के महज दो, वहीं नि:शक्त के एक, तेलौंछ पंचायत में अनुसूचित जाति शून्य, सामान्य जाति 12, पिपरा पंचायत में अनुसूचित जाति के 13, सामान्य जाति के 12, नि:शक्त तीन लाभार्थियों को प्रथम किस्त आवंटन का बैंक पासबुक उपलब्ध कराया जा चुका है.

प्रखंड के 13 पंचायतों में से सात पंचायतों में लक्ष्य के विरुद्ध आंशिक भुगतान ही किया गया है. शेष छह पंचायतों के लाभुक अब तक इंदिरा आवास लाभ से वंचित हैं. बीडीओ ने बताया कि ऑन लाइन कंप्यूटरीकरण व्यवस्था के तहत लाभार्थी के नाम में हेराफेरी की गलतियों के कारण लक्ष्य के विरुद्ध आवंटन में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें