लातेहार : लातेहार थाना क्षेत्र के कुमंडी जंगल में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार लातेहार थाना पुलिस कुमंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर मंगलवार देर शाम छापामारी अभियान चला रही थी.
बुधवार को अपराह्न् अभियान से लौटने के क्रम में माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस जवानों ने भी मोरचा संभाला व जवाबी फायरिंग की. तकरीबन ढाई घंटे तक रुक-रुक गोली चलती रही.
इधर खबर आयी कि मुठभेड़ के कारण बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. मगर इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन जारी था. लातेहार स्टेशन मास्टर पीएन तिवारी ने कहा कि इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है.