हाजीपुर : पातेपुर थाने के खेसराही टोला मुर्गिया चक के एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के ससुरालवालों पर मारपीट कर जबरन बहू को ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में खेसराही टोला मुर्गिया चक निवासी अकबर अली ने बताया है कि उनके भाई जहांगीर की शादी बेगूसराय जिले के लखमिनिया थाने के बड़ी बलिया गांव निवासी मो जब्बार की पुत्री समीना खातून के साथ वर्ष 2009 में हुई थी. उसे तीन साल का पुत्र भी है. गत माह दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ आपसी बात को लेकर अनबन हो गयी, तो समीना ने अपने शरीर में आग लगा ली. दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठी पंचायत में समझाया गया और ठीक से रहने को कहा गया.
फिर बड़ बलिया निवासी मो शौकत, मो रहमत, मो अहमद समेत आठ लोग नौ जून को दो बजे दिन में एकमत होकर दरवाजे पर आये और समीना को ले जाने लगे. जब विरोध किया तो गाली- गलौज करते हुए दोनों भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया. और समीना को अपने साथ लेकर फरार हो गये. इस मामले में मो शौकत समेत आठ को आरोपित किया गया है.