लॉस एंजिलिस : ‘हैरी पॉटर’ फिल्मों में ड्रेको मैल्फॉय के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता टॉम फेल्टन आने वाली फिल्म ‘मर्डर इन द फर्स्ट’ में दिखेंगे.
रहस्यों से भरी यह फिल्म सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के दो जासूसों टेरी सीग्रेव और हिल्डी मुलीगन की कहानी है, जो हत्या के एक बेहद ही जटिल मामले की जांच में जुटे हैं.
डेडलाइन की खबर के मुताबिक, इस फिल्म में फेल्टन तकनीकी प्रतिभा के धनी एरिच ब्लंट का किरदार निभा रहे हैं, जो एप्लीकॉन कंपनी का बेहद ही अमीर एवं अहंकारी सीईओ है.