देवघर: जसीडीह में छात्रओं के साथ रेप व हत्या के विरोध में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सुबह आठ बजे वीर कुवंर सिंह चौक पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे. उपवास के माध्यम आजसू ने दोहरे हत्याकांड की सीबीआइ जांच व दोषियों को फांसी देने की मांग की है.
उपवास में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो श्याम मुमरू, केंद्रीय सचिव महेश राय, बिनोद वर्मा, सोना सिन्हा, जयंत राव पटेल, बॉबी जजवाड़े, मून्ना सिंह, डब्ल्यू राउत, मुरारी केशरी, बबिता राव पटेल, कुमार गौरव, टून्नू खवाड़े, उमेश यादव, ध्रुप साह, भोला पासवान, बबलू राउत, मिथुन भोक्ता, तिवारी, अनंत सिंह, किशन भारद्वाज, पप्पू नरौने, सौरभ सागर, पवन मिश्र, राजीव गुप्ता, चंदन गुप्ता, गोल्डन कुमार, गौरव केशरी व चंडी आदि थे.