17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू होगा टॉल फ्री नंबर181

पटना: महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर की सुविधा प्रदान की जायेगी. जुलाई के प्रथम सप्ताह तक यह 181 टॉल फ्री नंबर चालू हो जायेंगे. महिला विकास निगम की पहल पर भारत सरकार के दूर संचार विभाग से टॉल फ्री नंबर की मांग की गयी थी, जिसकी सहमति बिहार […]

पटना: महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर की सुविधा प्रदान की जायेगी. जुलाई के प्रथम सप्ताह तक यह 181 टॉल फ्री नंबर चालू हो जायेंगे. महिला विकास निगम की पहल पर भारत सरकार के दूर संचार विभाग से टॉल फ्री नंबर की मांग की गयी थी, जिसकी सहमति बिहार दूर संचार केंद्र को मिल गयी है. स्वीकृति मिलते ही इसे शुरू कर दिया जायेगा.

महिला हेल्पलाइन करेगी मॉनीटरिंग
इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी बिहार के विभिन्न जिलों में संचालित महिला हेल्पलाइन को दी गयी है. कॉल आने पर महिला हेल्पलाइन तत्काल एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से कार्रवाई करेगी. महिला विकास निगम की एमडी वंदना प्रेयसी ने बताया कि इसके लिए विभिन्न टेली कॉम्युनिकेशन विभाग (डॉट) से बात की जा रही है.

टॉल फ्री नंबर को संचालित करने के लिए निगम कार्यालय में कॉल सेंटर बनाने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे इस नंबर पर आनेवाले कॉल को संबंधित जिले के महिला हेल्पलाइन को फॉरवर्ड किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि टॉल फ्री नंबर की शुरुआत हो जाने से महिलाएं अपने आप को काफी हद तक सुरक्षित महसूस कर सकेंगी.

ऐसे करेगा काम
कॉल सेंटर के माध्यम से टॉल फ्री नंबर पर आनेवाले सभी कॉलों की पूरी जानकारी दर्ज की जायेगी. साथ ही उस कॉल को संबंधित जिला के महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक को फ ॉर्वड किया जायेगा. जहां जिला प्रशासन की मदद से उस पीड़िता तक पहुंच कर मदद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें