कोलकाता: प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की याद में मंगलवार की शाम नजरूल मंच में श्रद्धांजलि सभा की गयी. श्रद्धांजलि सभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अपर्णा सेन, सौमित्र चट्टोपाध्याय, माधवी मुखर्जी सहित वरिष्ठ फिल्म कलाकार व अन्य शामिल थे.
फिल्म से जुड़े लोगों ने ऋतुपर्णो के साथ बिताये गये क्षणों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अपर्णा सेन ने कहा कि ऋतुपर्णो घोष के कई लेख हैं. उनकी बनायी कई पेंटिंग्स हैं. उनकीबनायी फिल्में हैं. इन सभी को संरक्षित रखने के लिए एक संग्रहालय बनाया जाये. ऋतुपर्णो के पास फिल्म की अच्छी लाइब्रेरी है.
शोध करनेवाले छात्र इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वह इस संबंध में कदम उठायें. प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चट्टोपाध्याय ने कहा कि उनके लिए यह स्वीकार करना कठिन हो रहा है कि ऋतुपर्णो अब इस दुनिया में नहीं हैं.