21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या को पार्टी गंभीरता से लेगी

कटकमसांडी : जनहित मुद्दों के 10 सूत्री मांगों को लेकर कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय में आजसू पार्टी ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के सदर विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद और सदस्यता प्रभारी संजय सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन में प्रखंड के 18 पंचायत के करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया. आमरण अनशन पर […]

कटकमसांडी : जनहित मुद्दों के 10 सूत्री मांगों को लेकर कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय में आजसू पार्टी ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के सदर विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद और सदस्यता प्रभारी संजय सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन में प्रखंड के 18 पंचायत के करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया.

आमरण अनशन पर धरना पर बैठे झोंझी गांव के रमेश राम उर्फ लालो भुइयां और डांड गांव के मो साकीर का अनशन जूस पिलाकर तोड़वाया. बीडीओ प्रेम कुमार तिवारी और सीओ सागरी बराल के साथ बैठक कर दोनों अनशनकारियों की मांग को पूरा करवाया. मालूम हो कि 10 जून से मनरेगा के मजदूरी भुगतान को लेकर मो साकीर, बीपीएल अनाज मिलने को लेकर रमेश राम आमरण अनशन पर बैठे थे.

कटकमसांडी विद्युत सब स्टेशन को चालू करने, दाखिल खारिज शिविर के माध्यम से कराने, गरीबों का नाम बीपीएल सूची में डाले जाने संबंधित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. बीडीओ ने इन समस्याओं को दूर करने की बात कही.

मौके पर क्षेत्रीय प्रवक्ता, केंद्रीय समिति के सदस्य विकास राणा, महिला जिलाध्यक्ष संगीता बारला, संदीप कुमार, विजय वर्मा, सुहानी एक्का, छोटेलाल साव, बबलू पासवान, अजीत कुमार मेहता, पुरुषोत्तम पांडेय, कैलाश राम, मोहन राम, विंदा देवी, सुखदेव यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें