औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. इस मामले में शहरवासियों का कहना है कि हर दो दिन बाद कहीं न कहीं लूट व छिनतई की घटना हो रही है. इसके बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
सोमवार की देर शाम ओवरब्रिज के समीप शस्त्रों से लैस अपराधियों ने एक दंपति के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दंपति संजय कुमार निवासी न्यू एरिया ने इस घटना की शिकायत नगर थाने में की है. पुलिस को दिये बयान में संजय ने कहा है कि वह हाइवे के पास स्थित अपना दुकान बंद कर पत्नी के साथ स्कुटी से घर लौट रहे थे.
शाम करीब 7:30 बजे जैसे ही ओवरब्रिज के समीप पहुंचे की चार की संख्या में अपराधियों ने बाइक को रोक दिया और शस्त्र का भय दिखा कर पास रखा बैग छीन लिया. उक्त बैग में पैसा नहीं था, लेकिन एक मोबाइल और कुछ कीमती कागजात थे.
पत्नी का चेन छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन वह उन लोगों के हाथ से छूट कर जमीन पर गिर पड़ा. कुछ लोगों की आने की आहट सुन कर अपराधी भाग खड़े हुए. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.