टिकरी व वार्ड 12 के रविदास मुहल्लों में जमा हुआ पानी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर पर्षद द्वारा शहर के सभी नालों की सफाई कार्य पूरा कर लेने का दावा किया गया है. सफाई कार्य से संबंधित डीएम के पास भेजे गये पत्र में यह भी दावा किया गया है बारिश होने पर शहर में कहीं भी जलजमाव नहीं होगी. नगर पर्षद के इस दावे में कितनी सच्चई है यह शहर के टिकरी मुहल्ला में देखा जा सकता है.
वार्ड 12 के रविदास मुहल्ला में लगा जल जमाव भी नगर पर्षद के दावे की पोल खोल रहा है. मंगलवार को रविदास मुहल्ला के दर्जनों लोगों ने मंदिर परिसर के समीप सड़क पर जलजमाव होने के विरोध में आवाज मुखर किया. रविदास मुहल्ला में एक ही परिसर में तीन मंदिर स्थापित है, लेकिन तीनों मंदिर के समीप गंदा पानी जमा होने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के लोगों
को आने-जाने में परेशानी
होती है. मुहल्लावासी ललन सिंह, रामाश्रय सिंह, अजय सिंह, युगल किशोर पांडेय, नंद लाल पांडेय, शिवनंदन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, प्रदीप मेहता, राज कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार आदि ने जल जमाव को लेकर दुख प्रकट किया और नगर पर्षद के विरोध में भी प्रदर्शन किया.
उधर, टिकरी मुहल्ला हमेश उपेक्षा का शिकार रहा है.
मुहल्ला जाने वाली सड़क से होकर निकले बड़े नाले में कचरे का अंबार लगा है. हालांकि, इसका निर्माण कार्य शुरू है, कार्य संपन्न होने का समय तय नहीं है. स्थानीय लोग जल जमाव से छुटकारा चाहते हैं. नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी ने जलजमाव से शहर वासियों को मुक्ति दिलाने का दावा भी कर दिया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चई है यह चंद दिनों में ही लोगों के सामने आ जायेगी.