रफीगंज (औरंगाबाद) : पौथू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपराधियों ने पंचायत शिक्षक अशोक शर्मा पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान अपराधियों ने हत्या करने के नियत से इनके ऊपर दो गोली चलायी. लेकिन गनीमत रही कि अपराधियों की गोली शिक्षक को छू न सकी. बल्कि इनके मोटरसाइकिल में लगी. किसी तरह जान बचा कर भाग निकले.
यह घटना सोमवार की रात में उस समय घटी जब शिक्षक मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे. अपराधियों ने उनके गांव जाने वाले रास्ते में पूर्व से घात लगा कर बैठ थे, और गोलीबारी की. घटना की सूचना मिलते ही पौथू थानाध्यक्ष जवाहर लाल राय घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.