पणजी : वरिष्ठ भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज दावा किया कि लालकृष्ण आडवाणी ‘सत्यनिष्ठा और ईमानदारी’ के मामले में उनके आदर्श हैं और मीडिया उन्हें गलत तरीके से पार्टी के इस कद्दावर नेता के खिलाफ खड़ा दिखा रही है. पार्रिकर ने आज यहां पोरवोरिम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं निजी रुप से महसूस करता हूं कि राजग के सत्ता में आने के बाद भी आडवाणी जी को हमें आशीर्वाद और मार्गदर्शन देना जारी रखना चाहिये. उनका नैतिक स्तर बहुत उंचा है. सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के मामले में आडवाणी जी मेरे आदर्श हैं.’’
पार्रिकर ने कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर मीडिया अनावश्यक तरीके से उन्हें आडवाणी के खिलाफ खड़ा दिखा रहा है. एक राष्ट्रीय चैनल को दिये साक्षात्कार का हवाला देते हुये पर्रिकर ने कहा, ‘‘जब मैंने नेताओं की सेवानिवृत्ति आयु के बारे में बयान दिया तो उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.’’उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मेरे साक्षात्कार को पूरे शांत दिमाग के साथ बैठकर पूरा सुनना चाहिये.’’ पार्रिकर ने कहा कि जिस स्थिति में आडवाणी अभी हैं उससे उन्हें अभी हटना नहीं चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘‘वह शीर्ष स्थान पर हैं. उन्हें वहां से हटना नहीं चाहिये.’’ मुख्यमंत्री ने कहा वह चाहते हैं कि आडवाणी पार्टी के तीन महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुर्नविचार करें. यह पूछे जाने पर कि क्या वह आडवाणी को उनका इस्तीफा वापस लेने के लिए कहेंगे, पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए बहुत छोटा नेता हूं. दिल्ली में नेताओं को जो कुछ करना था, उन्होंने किया.’’