कोलकाता: अब तक महापुरुषों, खिलाड़ियों आदि के नाम पर डाक टिकट जारी होते हुए आपने देखा होगा. लेकिन अब आपका खुद की डाक टिकट भी हो सकता है. वो भी केवल 300 रुपये में.
जी हां, 300 रुपये में पांच रुपये मूल्य वाले 12 कमेमोरेटिव पोस्टेज स्टैंप का एलबम आपको दे दिया जायेगा. आप चाहें तो अपनी तसवीर वाला डाक टिकट जारी कर सकते हैं या फिर अपने परिवार, बच्चे, दोस्त और यहां तक कि आपके पालतू जानवर का फोटो भी डाक टिकट पर लग सकता है. आप चाहें तो अपने बच्चे की पसंदीदा ड्राइंग, अपने लाडले की हंसी, कोई मजेदार घटना का चित्र का भी डाक टिकट बना सकते हैं. इसका उपयोग आप बकायदा डाक टिकट की भांति लिफाफे पर चिपका कर कर सकते हैं या फिर कुछ दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं या खुद सहेज कर बतौर स्मृति चिह्न रख सकते हैं.
किसने किया शुरू
कोलकाता जीपीओ, पश्चिम बंगाल सर्कल की ओर से ‘माइ स्टैंप’ को लांच किया गया है. पहली बार इसे दो वर्ष पहले वर्ल्ड फिलाटेलिक एग्जीबिशन में लांच किया गया था. अब इसे विस्तृत रूप से कोलकाता जीपीओ ने लांच किया है.
कैसे बनेगा डाक टिकट
डाक टिकट बनाने के लिए कोलकाता जीपीओ के फिलाटेली विभाग में जाकर तसवीर और राशि जमा करनी होगी. आम नागरिक को कम से कम 12 डाक टिकटों के एलबम के लिए 300 रुपये और कारपोरेट ग्राहकों को कम से कम 6000 स्टैंप के लिए पैसे देने होंगे. तसवीर आपत्तिजनक न होने पर तीन दिनों के भीतर आपके डाक टिकट का एलबम आपको मिल जायेगा.
कैसा दिखेगा टिकट
आपकी पसंदीदा तसवीर के साथ टिकट पर विभिन्न प्रकार के फूल होंगे. फिलहाल ‘पैंसी’, ‘सिनेरिया’, ‘लिली’ और ‘डालिया’ फूलों के साथ ही आपकी तसवीर वाली टिकट मिलेगी.
क्या होगा लाभ
वेस्ट बंगाल सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल जे पांडा कहते हैं कि चिट्ठी लिखने का चलन कम हो गया है. अपनी तसवीर वाली डाक टिकट के शुरू होने से इसमें बढ़ोतरी होगी.