कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री व तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने भारतीय कराटे टीम को जीत की बधाई दी है. भारतीय कराटे टीम हाल ही में थाइलैंड में हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीत का डंका बजा कर लौटी है. विदेशी धरती पर मिली इस जीत की खुशी में ब्लू स्टार क्लब ने एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. तिलजला इलाके में हुए इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि भले ही कराटे भारत में क्रिकेट जितना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन यह केवल एक खेल नहीं है. कराटे आत्मसुरक्षा का एक सबसे बेहतरीन जरिया है.
आज के हालात में महिलाओं को तो विशेष रूप से कराटे सीखना चाहिए. तृणमूल सांसद ने कहा कि भारतीय युवाओं ने थाइलैंड में कई पदक जीत कर देश व पश्चिम बंगाल का नाम रोशन किया है, जिसके लिए वह हकीकत में बधाई के पात्र हैं. समारोह को संबोधित करते हुए टीम के कोच व पूर्व विश्व चैंपियन प्रो एमए अली ने कहा कि तमाम कमियों के बावजूद भारतीय कराटे खिलाड़ी दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछली वाम मोरचा सरकार ने तो कभी भी एक पाई की भी मदद नहीं दी.
पर, वर्तमान सरकार छोटे स्तर पर ही सही, हमारी आर्थिक सहायता कर रही है, जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं. इस मौके पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को भी पुरस्कार दिया गया. समारोह में विधायक स्वर्णकमल साहा, उत्तर कोलकाता आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष माना चक्रवर्ती, पार्षद जीवन साहा एवं ब्लू स्टार क्लब के अध्यक्ष शेख आलम भी मौजूद थे. क्लब की ओर से कराटे खिलाड़ी मो फारुक को पांच हजार रुपये भी दिये गये.