रांची: बेड़ो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर शमशाद उर्फ मौलवी के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में धर्मेद्र कुमार, धीरज जालान, सुनील किस्पोट्टा व मुकेश कुमार वर्मा शामिल हैं.
नौ जून की रात लगभग 10 बजे बेड़ो बाजारटांड के समीप बोलोरो (जेएच-08बी-8413) के साथ उनकी गिरफ्तारी हुई.
अपराधियों की निशानदेही पर चार मोबाइल सिम दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया. धर्मेंद्र कुमार बिरसा चौक, रांची का जबकि धीरज जालान, गाड़ीखाना चौक का रहनेवाला है. दोनों के पास से लैपटॉप व राशि भी बरामद की गयी है. वहीं सुनील किस्पोट्टा उर्फ फौजी के पास से दो मोबाइल व मुकेश कुमार वर्मा उर्फ सिपाही के पास से एक मोबाइल समेत गाड़ी की डिक्की से एक देसी दोनाली बंदूक व तीन कारतूस बरामद किये गये.