22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छा करने की ललक से होगा विकास

रांची: राज्य के विकास को गति देने के लिए भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास जारी है. सोमवार को सीएनएफसी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित आउट स्टैंडिंग अवार्ड-2013 समारोह में राज्यपाल सैयद अहमद ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अच्छा करने की ललक होने पर ही राज्य का विकास हो सकता है. राज्य में शिक्षा […]

रांची: राज्य के विकास को गति देने के लिए भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास जारी है. सोमवार को सीएनएफसी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित आउट स्टैंडिंग अवार्ड-2013 समारोह में राज्यपाल सैयद अहमद ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अच्छा करने की ललक होने पर ही राज्य का विकास हो सकता है. राज्य में शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गति तेज हुई है. लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. शहरों को स्वच्छ बनाने व परिवहन सहित अन्य सुविधाएं सुचारू रखने के लिए वह स्वयं औचक निरीक्षण करने निकल पड़ते हैं. राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को विकास में योगदान करना चाहिए. समारोह में राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता, प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक सुभाष चंद्र सिंह एवं आइआइएम के निदेशक एमजे जेवियर सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.

चयन प्रक्रिया में आइआइएम
आउट स्टैंडिंग अवार्ड के चयन की प्रक्रिया की जिम्मेदारी आइआइएम, रांची ने निभायी.

सीएनएफसी की मैनेजिंग डायरेक्टर जूही राजपूत ने बताया कि पहले निर्णायक मंडली में पांच लोग शामिल थे, लेकिन चार लोग स्वेच्छा हट गये. इसके बाद निर्णय लेने की जिम्मेदारी आइआइएम को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें