मिहिजाम : बारबनी के पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या के विरोध में माकपा द्वारा 12 घंटे का आसनसोल अनुमंडल बंद सफल रहा. बंद का असर रेल नगरी व रूपनारायणपुर में देखा गया. यहां बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा.
रूपनारायणपुर में बाजार भी बंद रहा. ज्ञात हो कि दिलीप सरकार वर्ष 2006 में माकपा के विधायक थे. बर्नपुर में मॉर्निग वाक के दौरान पूर्व विधायक दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.