कोडरमा बाजार : जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान एनआरएचएम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
साथ ही आइएपी योजना से पूर्व में खरीदे गये स्वास्थ्य उपकरण, इसीजी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड आदि को यक्ष्मा कार्यालय में लगा कर उसे शीघ्र उपयोग में लाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त श्री सिंह ने विभिन्न उपकरणों से जांच के लिए सिविल अस्पताल आने वाले लोगों से मामूली शुल्क निर्धारित करने व इसका प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. मौके पर सीएस डॉ शिवशंकर लाल, एसीएमओ डॉ आरसी सहाय, डीपीएम विजय कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद थे.