खरसावां : सरायकेला-खरसावां के दौरे पर आये राज्य चुनाव आयुक्त एसडी शर्मा ने सोमवार को खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र का अवलोकन किया. इस दौरान वे तसर कोसा की खेती से लेकर सूत कटाई, बुनाई व मार्केटिंग के संबंध में अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार व झारक्राफ्ट के विशेष कार्य पदाधिकारी पीके पाल से जानकारी ली.
साथ ही उन्होंने यहां के उच्च कोटि के सिल्क के कपड़े देखे और इसके के कायल हो गये तथा कुछ कपड़ों की खरीदारी भी की. इस दौरान अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार ने श्री शर्मा को कुचाई सिल्क का शॉल भी भेंट किया. इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि कुचाई सिल्क बेमिसाल है. महिलाएं तसर उद्योग से जुड़ कर स्वावलंबी हो रही हैं.
सामाजिक व आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही हैं. केंद्र परिसर में महिला सशक्तीकरण स्पष्ट रूप से दिख रही है. देश-दुनिया के लोग कुचाई सिल्क को जाने, कुचाई सिल्क अपने ब्रांड के साथ देश-विदेश के बाजार पर उपलब्ध हो, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके उत्थान के लिए उद्योग विभाग के सचिव एपी सिंह से भी वार्ता करेंगे.
उन्होंने कुचाई सिल्क को राज्य का बेहतर उत्पाद बताते हुए कहा कि राज्य की अच्छी चीजों को दुनिया के सामने रखने की आवश्यकता है. मौके पर जिला के डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा, एडीसी सीके सिंह, डीएसडब्ल्यूओ संजय ठाकुर, एसडीओ सीबी सिंह, बीडीओ प्रभात कुमार बरदियार, पीपीओ सुशील कुमार व पीके पाल भी उपस्थित थे.