11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने ऑटो चालकों का साथ दिया

नयी दिल्ली : ऑटो-रिक्शाओं और टैक्सियों में इश्तहार पर पाबंदी लगाने के दिल्ली सरकार के हालिया आदेश के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों का साथ अरविंद केजरीवाल ने दिया. प्रदर्शन का आयोजन एनजीओ ‘न्यायभूमि’ ने किया था. आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने प्रदर्शनकारी ऑटो चालकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए […]

नयी दिल्ली : ऑटो-रिक्शाओं और टैक्सियों में इश्तहार पर पाबंदी लगाने के दिल्ली सरकार के हालिया आदेश के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों का साथ अरविंद केजरीवाल ने दिया. प्रदर्शन का आयोजन एनजीओ ‘न्यायभूमि’ ने किया था. आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने प्रदर्शनकारी ऑटो चालकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा, ‘‘अगर ऑटो पर विज्ञापन अवैध हैं तो पूरी दिल्ली में शीला दीक्षित के बड़े बड़े होर्डिंग क्यों नहीं हटाये जाते? यह एक राजनीतिक कदम है और स्पष्ट तौर पर आप के पोस्टर वाले ऑटो पर निशाना साधा जा रहा है.’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकारी आदेश का उद्देश्य तीन-पहिया वाहनों के माध्यम से आप के प्रचार अभियान पर निशाना साधना है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि यात्रियों से अधिक किराया नहीं लें या र्दुव्यवहार नहीं करें. अगर आप बदलेंगे तो सरकार बदलेगी और हम नीतियों में बदलाव ला सकते हैं.’’केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता अगले 10 दिन में शहर के 10,000 ऑटो रिक्शा में आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगाएंगे. अगर इसके लिए आप पर जुर्माना लगाया जाता है तो आप हमारे पार्टी दफ्तर आकर पैसा ले सकते हैं.’’ न्याय भूमि के राकेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विज्ञापनों पर पाबंदी बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम कसने के समान है. प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों ने दिल्ली पुलिस पर खराब रवैये का आरोप लगाया.

राजधानी में पिछले 13 साल से ऑटो चला रहे नरेंद्र यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली में अलग से ऑटो स्टैंड नहीं हैं. जब हम अपने वाहनों को रोकते हैं और यात्रियों का इंतजार करते हैं तो पुलिस जुर्माना लगाने लगती है. वे हम पर देर रात में यात्रियों को ले जाने के लिए दबाव बनाते हैं. अगर हम आधी रात तक काम करेंगे तो घर कब जाएंगे?’’ दिल्ली की सड़कों पर हर रोज औसतन करीब 55 हजार से 70 हजार ऑटो रिक्शा चलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें