11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 तक पूरा होगा अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल

अहमदाबाद : अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच 19 हजार करोड़ रुपये के मेट्रो रेल के पहले चरण का काम 2017 तक पूरा होगा जो करीब 83 किलोमीटर लंबा है. इस परियोजना के लिए बनायी गयी गांधीनगर और अहमदाबाद मेट्रोलिंक एक्सप्रेस (मेगा) कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, सभी प्रमुख प्रणालियों और बड़ी खरीद के लिये […]

अहमदाबाद : अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच 19 हजार करोड़ रुपये के मेट्रो रेल के पहले चरण का काम 2017 तक पूरा होगा जो करीब 83 किलोमीटर लंबा है.

इस परियोजना के लिए बनायी गयी गांधीनगर और अहमदाबाद मेट्रोलिंक एक्सप्रेस (मेगा) कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, सभी प्रमुख प्रणालियों और बड़ी खरीद के लिये अनुरोध पत्र जारी कर दिया गया है और निर्माण से जुड़ी निविदायें अपने अंतिम चरण में हैं.

उन्होंने कहा, इस परियोजना का पहला चरण वर्ष 2017 तक पूरा हो जायेगा और बाकी कार्य वर्ष 2021 तक पूरा होगा. मेगा का गठन इस परियोजना को पूरा करने के लिये किया गया है और उसे 200 करोड़ रपये की पूंजी के लिये प्राधिकृत किया गया है जबकि आरंभ में 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

यह परियोजना करीब 83 किलोमीटर लंबी है जिसमें अहमदाबाद के प्रमुख स्थान जैसे कालूपुर रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, हवाई अड्डा और गांधीनगर जाते समय गिफ्ट सिटी, राज्य सचिवालय और अक्षरधाम आयेगा.

सूत्र ने कहा, यह परियोजना में करीब 64 किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर और 19 किलोमीटर भूमिगत कारिडोर होगा. इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को पहले प्राथमिकता दी जायेगी. हालांकि राज्य और केंद्र सरकार का यह संयुक्त उपक्रम राज्य सरकार से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें