11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवकों की डिग्री की जांच शुरू

मुजफ्फरपुर: फर्जी प्रमाण पत्र पर डाक विभाग में काम करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों की नौकरी पर अब तलवार लटक गया है. डाक विभाग के चीफ पीएमजी जी भुइयां ने ग्रामीण डाक सेवकों की डिग्री की जांच शुरू कर दी है. जिले में ग्रामीण डाक सेवकों के पद 813 है, जिसमें ग्रामीण डाक सेवक के […]

मुजफ्फरपुर: फर्जी प्रमाण पत्र पर डाक विभाग में काम करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों की नौकरी पर अब तलवार लटक गया है. डाक विभाग के चीफ पीएमजी जी भुइयां ने ग्रामीण डाक सेवकों की डिग्री की जांच शुरू कर दी है.

जिले में ग्रामीण डाक सेवकों के पद 813 है, जिसमें ग्रामीण डाक सेवक के पद पर 750 बहाल हैं. वर्ष 2011 या उसके बाद जो भी ग्रामीण डाक सेवक बहाल हुए हैं. उनके प्रमाण पत्रों में अनियमितता की बात डाक विभाग में सामने आयी है. ग्रामीण डाक सेवक के पद पर दरभंगा में मध्यमा के डिग्री पर चंदन कुमार की बहाली हुई.

इनके बहाली में हुए कारनामे से चीफ पीएमजी भी भौचक्क रह गये. प्रमाण पत्र में चंदन कुमार मैट्रिक में तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, लेकिन चंदन कुमार के नाम से ही उसने मध्यमा का प्रमाण पत्र भी है जिसमें उन्हें प्रथम श्रेणी से पास दिखाया गया है. इसके आधार पर चंदन को ग्रामीण डाकसेवक के पद पर नौकरी मिल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें