सिलीगुड़ी: बारासात में शनिवार को दिन दहाड़े कॉलेज की छात्र के अपहरण और दुष्कर्म के बाद मौत को लेकर बंगाल में कोहराम मचा है. इस घटना के खिलाफ रविवार को माकपा समर्थक एसएफआइ ने धिक्कार रैली निकाली.
एसएफआई नेता चंदन दे ने कहा कि बंगाल में दुष्कर्म की घटना बढ़ी है. इस कांड में तृणमूल के कार्यकत्र्ता का नाम आ रहा है.
और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. हम चाहते है आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. घटना के विरोध में अनिल विश्वास भवन से रैली निकाली गयी.