रांची: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को हुई. इसमें कई प्रस्ताव पारित किये गये.
साथ ही विस्थापन, पलायन एवं मानव व्यापार आदि मुद्दों पर प्रखंडस्तरीय जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी. एक अन्य प्रस्ताव में परिषद ने राज्य में आदिवासियों की जनगणना की बात कही है.
परिषद का सदस्यता अभियान बढ़ाने व कार्तिक चेतना मैगजीन-2013 के प्रकाशन की भी बात कही गयी है. बैठक में विधायक एवं परिषद की अध्यक्ष गीता श्री उरांव, महासचिव सीताराम भगत, पूर्व विधायक बंदी उरांव, सिदो हेम्ब्रोम, पीयूष अमृत कुमार बेक आदि मौजूद थे.