पाकुड़िया : पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार ने रविवार को पाकुड़िया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान दर्ज कराये गये मामले, निष्पादित मामला के अलावा पूर्व में दिये गये निर्देशों का किये गये अनुपालन की जानकारी एसपी ने थाना प्रभारी बेनेडिक्ट मरांडी से ली.
थाना निरीक्षण के दौरान केस डायरी सहित अन्य पंजियों के संधारण की भी जानकारी ली गयी. एसपी ने निरीक्षण के दौरान थानेदार को गश्ती पर विशेष ध्यान देने, एलआरपी करने आदि का भी निर्देश दिया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश रजक, पुलिस निरीक्षक राम सरेक राय भी मौजूद थे.