विकास योजना में आ रही रुकावट पर जिला प्रशासन गंभीर
मेदिनीनगर : पलामू में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की जो योजना चल रही है, उसमें यदि कहीं कोई गतिरोध आ रहा हो. विभाग या संवेदक को सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो रही है. वैसे स्थलों पर सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. ताकि निर्माण में किसी तरह का व्यवधान न आये.
यह निर्णय रविवार को आहूत बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त मनोज कुमार ने की. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संदर्भ में चर्चा की गयी.
यह बताया गया कि राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार द्वारा 12 सड़कों की सूची भेजी गयी थी. इसके बारे में यह जानकारी मांगी गयी थी कि इन सड़कों का निर्माण कार्य आखिर किन कारणों से बंद है. यदि किसी सड़क का निर्माण भय के कारण बंद है, तो उसकी जानकारी ली जाये.
यदि आवश्यकता पड़े, तो सुरक्षा मुहैया करायी जाये. सलाहकार श्री कुमार ने रिपोर्ट मांगी थी, जिसके आलोक में रविवार को उपायुक्त श्री कुमार ने बैठक बुलायी थी. जिसमें इस विषय पर चर्चा हुई.