छपरा (कोर्ट) : जमीन का जाली दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पियरपुरवा गांव निवासी अरविंद पांडेय का है, जिनकी पुश्तैनी जमीन की दूसरे व्यक्ति द्वारा खरीद-बिक्री कर दी गयी है.
इस संबंध में श्री पांडेय ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पटेढ़ी बैज निवासी शशिभूषण पांडेय, मुफस्सिल थाना के मरहिया निवासी रामदीन सिंह, पिठौरी कातिब वीरेंद्र कुमार पांडेय के अलावा विश्वनाथ शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, केदार शर्मा, रघुनाथ शर्मा और दिनेश शर्मा को अभियुक्त बनाया है.
प्राथमिकी में कहा है कि शशिभूषण पांडेय ने रामदहीन सिंह और कातिब वीरेंद्र पांडेय के सहयोग से उनकी एक बिगहा, दो कट्ठा, दो धूर जमीन का जाली दस्तावेज पियरपुरवा निवासी स्व अशोक पांडेय की विधवा अनिता पांडेय के नाम से बनवा कर उस जमीन को अपनी पत्नी चंद्रावती देवी के नाम से 23 नवंबर, 2010 को रजिस्ट्री करा ली.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उनके भाई विश्वनाथ पांडेय ने अपने हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री की, तो पता चला कि उक्त जमीन तो पहले से ही अनिता पांडेय द्वारा बेच दी गयी है.