* पुलिस पदाधिकारियों को क्राइम कंट्रोल करने का एसपी ने दिया निर्देश
आरा : क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने मासिक अपराध गोष्ठी की. इस दौरान उन्होंने गत माह दिये गये टास्क की समीक्षा की. साथ ही मासिक गोष्ठी में कई निर्देश भी दिये गये.
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर लंबित कांडों में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित वारंटों के तामिला सुनिश्चित कराने को ले कर कई दिशा निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान कहा कि जमानत पर छूटे अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रखे और ऐसे अपराध कर्मियों को प्रत्येक दिन डोसियर एक्ट के तहत थाने में हजारी लगाने का आदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि लंबित कांड के अनुसंधान में तेजी लायें ताकि दोषियों को सजा दिलायी जा सके.
उन्होंने वारंट व कुर्की जो पेंडिंग है, उस पर युद्ध स्तर पर कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया. साथ ही गत बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी घटना की जानकारी तुरंत आलाधिकारियों को दें ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. बैठक में एसडीपीओ रविश कुमार, पीरो एसडीपीओ चंदन पुरी, जगदीशपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी जीएम कुमार, नगर कोतवाल बीके चौहान, सदर इंस्पेक्टर बीके सिंह, नवादा थानाध्यक्ष शिवनारायण राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार, उदवंतनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार , कोइलवर थानाध्यक्ष राजेश दूबे सहित सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष शामिल थे.
* 14 एसआइ व सात एएसआइ इधर -से- उधर
एसपी सत्यवीर सिंह ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर 14 दारोगा व सात एएसआइ को इधर -से- उधर किया है. इसमें प्रह्वाद राय को मुफस्सिल से संदेश, गनौरी राम को संदेश से मुफस्सिल, इलियास बाघवार को संदेश से नवादा, जगदीश प्रसाद को उदवंतनगर से पुलिस केंद्र, राम बालक राम को पुलिस केंद्र से शाहपुर, गौरीशंकर पाठक को पुलिस केंद्र से जगदीशपुर, हरेकृष्ण दुबे को पुलिस केंद्र से शाहपुर, परमात्मा सिंह को पुलिस केंद्र से चरपोखरी, शिवजी राम को पुलिस केंद्र से बड़हरा, राजेश प्रसाद गुप्ता को बड़हरा से चरपोखरी, मुन्नू प्रसाद को पुलिस केंद्र से नगर थाना, घनश्याम राय को पुलिस केंद्र से गजराजगंज, मसउद खान को बिहिया से नगर थाना, ध्रुव शंकर सिंह को गजराजगंज से बिहिया थाना (सभी दारोगा) को बदला गया है.
वहीं एएसआइ वाल्मीकि प्रसाद सुमन को नगर थाने से आयर थाना, मो नसरूद्दीन को नवादा थाने से उदवंतनगर, सत्येंद्र शर्मा को मुफस्सिल से उदवंतनगर, सुभाष प्रसाद सिंह को आयर थाने से जगदीशपुर थाना, राजवंश सिंह को कोइलवर से संदेश, गजेंद्र प्रसाद यादव को ख्वासपुर से नवादा थाना, रामईश्वर सिंह को पुलिस केंद्र से जगदीशपुर थाना में पोस्टिंग की गयी है. सभी को 24 घंटे के अंदर संबंधित थाने में योगदान करने को कहा गया है.
– किसी भी घटना की जानकारी तुरंत आलाधिकारियों को दें ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो : एसपी
* लंबित कांडों में तेजी लाएं
* वारंट व कुर्की की कार्रवाई में लाएं तेजी