22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेबी के पास सहारा संबंधी रिफंडल के दवों की बाढ़

नयी दिल्ली : सहारा समूह की दो कंपनियों के निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपए लौटान के बहु-चर्चित में बाजार नियामक सेबी के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गयी है. उसे रिफंड आवेदनों की बाढ़ से निपटना पड़ रहा है. ऐसे आधे से अधिक आवेदनों के साथ जरुरी कागजात और विवरण नहीं दाखिल किए गए […]

नयी दिल्ली : सहारा समूह की दो कंपनियों के निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपए लौटान के बहु-चर्चित में बाजार नियामक सेबी के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गयी है. उसे रिफंड आवेदनों की बाढ़ से निपटना पड़ रहा है. ऐसे आधे से अधिक आवेदनों के साथ जरुरी कागजात और विवरण नहीं दाखिल किए गए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वास्तविक निवेशकों की पहचान कर उनका धन वापस करने की प्रक्रिया पिछले महीने से शुरु की है. उसके बाद से इसके लिए आवेदनों की भरमार हो गई है.

जानकार सूत्रों ने बताया कि सेबी को बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. पर इनमें से अधिकतर के साथ आवश्यक ब्योरे या दस्तावेज नहीं लगाए गए हैं. बहुत से आवेदनों में बैंक खाते संबंधी जानकारी तक नहीं दी गयी है और न ही आवेदक के पते का प्रमाण है. बहुत से आवेदकों में पैन की भी जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि रिफंड के लिए पैन की जानकारी अनिवार्य नहीं है.

पैन की जानकारी देना सिर्फ उन आवेदकों के लिए आवश्यक है जो ऐसे भुगतान के लिए टीडीएस (स्नेत पर कर में कटौती) की छूट का दावा कर रहे हैं. पर सभी दावेदारों के लिए अपना बैंक खाता संख्या बताना अनिवार्य है. सेबी ने कहा कि वह वास्तविक ग्राहकों के बैंक खाते में सीधे धन का अंतरण करेगा और बगैर बैंक खाते की जानकारी के रिफंड नहीं किया जा सकता. कर छूट के लिए आवेदकों को तय फार्मैट में अतिरिक्त जानकारियां देनी हैं जिसमें उनकी अन्य स्नेत से आय और निवेश का ब्योरा भी शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें