भोपाल : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का मुखिया बनाने संबंधी योजना से दूरी बना ली है.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडि़या ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, भाजपा की गोवा में चल रही कार्यकारिणी की बैठक को लेकर विहिप का कोई अधिकृत मत, विचार अथवा टिप्पणी नहीं है.
उन्होंने कहा, हम किसी व्यक्ति में विश्वास नहीं करते हैं, हमारा विश्वास अपनी हिंदुत्ववादी विचारधारा और देशहित को लेकर है. हमारे लिए सबसे ऊपर देश और फिर विचारधारा है. हम किसी पक्ष, संगठन अथवा पार्टी की चिंता कम करते हैं तथा व्यक्ति की चिंता तो बिल्कुल ही नहीं करते हैं.
हम सार्वजनिक रूप से भाजपा को लेकर अपने विचार व्यक्त नहीं करते हैं. तोगडि़या ने कहा कि विहिप की नजर में देश का वही प्रधानमंत्री सबसे अच्छा होगा, जो अयोध्या में राममंदिर बनाने का संसद में कानून लेकर आएगा तथा कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने, समान नागरिक संहिता लागू करने, हिंदू युवाओं को रोजगार देने एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की घोषणा करेगा.