वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विश्व शक्ति के रुप में चीन की ‘‘शांतिपूर्ण प्रगति’’ का स्वागत करते हुए दो दिवसीय बैठक के लिए आज चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का कैलीफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में स्वागत किया.
दोनों देशों के नेताओं ने अमेरिका और चीन के बीच संबंधों के प्रति नये रुख का आह्वान किया.
ओबामा ने शी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक से पहले कहा, ‘‘विश्व शक्ति के रुप में चीन की शांतिपूर्ण प्रगति जारी रहने का अमेरिका स्वागत करता है. वास्तव में यह अमेरिका के हित में है कि चीन का सफलता के मार्ग पर चलना जारी रहे क्योंकि हम मानते हैं कि एक शांतिपूर्ण, स्थिर समृद्ध चीन ना केवल चीनी नागरिकों के लिए बल्कि विश्व और अमेरिका के लिए अच्छा है.’’
ओबामा ने जब यह बात कही शी उनके बगल में खड़े थे. उन्होंने कहा कि विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के रुप में अमेरिका और चीन के बीच स्वस्थ्य आर्थिक प्रतिस्पर्धा होगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के समक्ष व्यापक चुनौतियां हैं जिस पर उन्हें सहयोग करना है. इसमें परमाणु सम्पन्न उत्तर कोरिया या उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से लेकर उसके प्रसार और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल हैं.