पानागढ़ : बर्दवान जिले के बुदबुद थाना क्षेत्र के श्यामसुन्दरपुर ग्राम पंचायत अधीन विलासपुर गांव में शनिवार को सीपीएम तथा तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान तृणमूल कर्मियों ने माकपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की. मारपीट में तृणमूल के एक समर्थक और माकपा के तीन समर्थक घायल हुए हैं.
तृणमूल समर्थक को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि घायल माकपा समर्थकों को अस्पताल तक जाने नहीं दिया गया. सभी घायल बर्दवान निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. घटना के बाद गांव में बढ़े राजनीतिक तनाव व उत्तेजना को देखते हुए व्यापक संख्या में पुलिस व रैफ को उतारा गया है. घटना के बाद पुलिस ने गश्त तेज कर दी है.
माकपा नेताओं का आरोप हैं कि तृणमूल के नेता वीरभूम सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में बाहरी तत्वों को एकत्र कर हमला की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस इसे अस्वीकार कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि तृणमूल समर्थक माकपा समर्थकों के घरों पर हमला कर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं.
* 17 माकपा समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी
पानागढ़ त्न कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित बुलकडांगा आदिवासी पाड़ा में हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में 17 माकपा समर्थकों के खिलाफ तृणमूल नेता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके कारण पुलिस और तृणमूल नेताओं के खिलाफ माकपा नेताओं समेत ग्रामीणों में रोष है.
माकपा नेता नारायण श्याम ने कहा कि परिवर्तन की सरकार आने के बाद पुलिस परिवर्तित हो गयी हैं. यही कारण है कि निदरेष लोगों व माकपा समर्थकों पर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है.
* टीएमसी जिला सचिव ने मांगी जेड सुरक्षा
पानागढ़ : हत्या की आशंका जताते हुये वीरभूम जिला तृणमूल पार्टी के सचिव अनुव्रत मंडल ने जेड सुरक्षा की मांग की है. आइबी विभाग द्वारा राज्य सरकार को यह आशंका जाहिर की है कि उक्त जिला के तृणमूल नेताओं पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. आइबी द्वारा भेजी गयी इस रिपोर्ट के बाद अपने वरिष्ठ जिला नेता अनुव्रत मंडल की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सरकार को लिखित पत्र भेज कर जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.
* दोनों पक्षों से चार कर्मी घायल उतारा गया रैफ
* राजनीतिक तनाव देख पुलिस तैनाती में बढ़ोतरी
* कई माकपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ का आरोप