बोकारो: भाजपा बोकारो महानगर कमेटी की बैठक सेक्टर दो बी स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को हुई.
अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गोस्वामी व संचालन महामंत्री कमलेश राय ने किया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंद किशोर राय ने कहा कि विधान सभा भंग करने के लिए पार्टी की ओर से पूरे राज्य में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत बोकारो में भी अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर कृष्ण कुमार मुन्ना, मुकुल ओझा, वीरभद्र प्रसाद सिंह, अवधेश यादव, उमेश शर्मा, घनश्याम सिंह, विकास, राम जन्म प्रसाद, खगेंद्र महथा, राम सुमेर सिंह उपस्थित थे.