धनबाद : यूको बैंक का लिंक शुक्रवार को फेल हो गया. बैंक ग्राहकों ने जोरदार हंगामा किया. ग्राहकों का कहना था कि यहां आये दिन लिंक की समस्या रहती है.
पिछले तीन माह से यह समस्या चली आ रही है. लेकिन सुधार के संबंध में एक ही रट लगाया जाता है कि यह मामला मुख्यालय स्तर का है. स्थानीय स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. इधर बैंक प्रबंधन का कहना है कि यूको बैंक में बीएसएनएल की लीज लाइन है. रांची से ही लिंक है.
रांची में सड़क चौड़ीकरण के कारण केबल कट गया है. इसके कारण लिंक की समस्या आ रही है. मुख्यालय को सूचना दे दी गयी है. हालांकि दूसरे ब्रांच से लोगों को सुविधा मुहैया करायी जा रही है. यूको बैंक हीरापुर ब्रांच में दस हजार कस्टमर हैं. यहां प्रतिदिन लगभग दो करोड़ का कारोबार होता है. लिंक की समस्या से आज कारोबार पूरी तरह ठप रहा.