13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पीएचसी प्रभारियों को डीएम की फटकार

गया: समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम बाला मुरुगन डी ने की. उन्होंने डुमरिया व बांकेबाजार पीएचसी के प्रभारी को फटकार लगायी. उन्होंने स्थिति में सुधार लाने को कहा. ऐसा नहीं होने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी भी दी. उन्होंने 16 जून से […]

गया: समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम बाला मुरुगन डी ने की. उन्होंने डुमरिया व बांकेबाजार पीएचसी के प्रभारी को फटकार लगायी. उन्होंने स्थिति में सुधार लाने को कहा.

ऐसा नहीं होने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी भी दी. उन्होंने 16 जून से शुरू होनेवाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. साथ ही संस्थागत प्रसव व बंध्याकरण में तेजी लाने व प्रसूताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तत्काल भुगतान पर जोर दिया. अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में विशेष टीकाकरण सप्ताह, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजव व अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी.

बैठक में उपविकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, सीएस डॉ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ राधा प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एसएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके अमन, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद, जेपीएन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार के अलावा सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें