15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय से कंप्यूटर चोरी

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय में चोरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. लाखों रुपये की साइकिल चोरी के बाद चोरों ने अब पुन: गुरुवार रात को कार्यालय में रखे हजारों रुपये की कंप्यूटर सेट चोरी कर ली. चोर प्रखंड कार्यालय के पिछले दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. इसके पश्चात कंप्यूटर कक्ष […]

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय में चोरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. लाखों रुपये की साइकिल चोरी के बाद चोरों ने अब पुन: गुरुवार रात को कार्यालय में रखे हजारों रुपये की कंप्यूटर सेट चोरी कर ली. चोर प्रखंड कार्यालय के पिछले दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. इसके पश्चात कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर दो कमरों से तीन मॉनीटर, दो सीपीओ, एक स्केनर की चोरी कर ली.

चोरों ने कार्यालय का कंप्यूटर नेट वर्किग सिस्टम को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया. चोरी गये सामान की कीमत 70 हजार रुपये बताया जाता है. चोरी की घटना के वक्त प्रखंड कार्यालय में बतौर रात्रि प्रहरी तीन चौकीदारों की ड्यूटी थी. लेकिन, एक चौकीदार ही रात को ड्यूटी पर आया था. घटना के वक्त चौकीदार प्रखंड कार्यालय के बरामदे पर सोया रह गया.

इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के अलावे प्रखंड संसाधन केंद्र, बाल विकास परियोजना आदि कार्यालयों में लगातार चोरी होती रहती है. पूर्व में भी प्रखंड कार्यालय से चोरी की घटना हुई है.

प्रखंड कार्यालय का भवन व दरवाजा अत्यंत जर्जर है. कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए हैं. श्री कुमार ने प्रखंड कार्यालय में स्थायी रूप से पुलिस गार्ड की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. मालूम हो कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र के अलावा जजों का आवास भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें