पटना: राजधानी में निर्मित अधिकतर अपार्टमेंट में बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन किया गया है या फिर अतिक्रमण कर अपार्टमेंट निर्माण किया गया. इस अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों हाइकोर्ट ने निगम प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था.
इसके आलोक में निगम की प्लानिंग शाखा के अभियंताओं के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से अपार्टमेंटों का सर्वे शुरू किया जा रहा है. वर्तमान में एक्जीबिशन रोड व कंकड़बाग इलाकों में सर्वे चल रहा है. इस दौरान अब तक 20 से 25 अपार्टमेंटों का सर्वे किया गया है. सर्वे के दौरान कई चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं .
राजधानी के एक्जीबिशन रोड में पार्किग स्थल में निर्माण किया गया है, तो कंकड़बाग के अधिकतर मुहल्लों में 20 फुट से कम चौड़ी सड़क पर जी फोर फ्लोर की बिल्डिंग बनी हुई है. अग्निशमन विभाग से एनओसी भी नहीं लिया गया है. कंकड़बाग में कई ऐसे भवन हैं, जिनका निर्माण नक्शा से अलग हट कर किया गया है. निगम प्रशासन प्रत्येक अपार्टमेंटों की कमियां दर्ज कर रहा है. सर्वे कार्य पूरा करने के बाद इनके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
इन पर दिया जा रहा ध्यान
नक्शे के अनुरूप निर्माण हुआ है या नहीं. क्या पार्किग स्थल पर अवैध निर्माण है. क्या 20 फुट से कम चौड़ी सड़क पर जी फोर या उससे अधिक का फ्लोर बना है. अग्निशमन विभाग से एनओसी लिया गया है या नहीं.